*Porayyahat News: पोड़ैयाहाट में मसरूम उत्पादन सह विपणन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया*
गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट प्रखण्ड स्थित कैराडीह ग्राम में 7 जुलाई शुक्रवार को मसरूम उत्पादन सह विपणन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया lजिसमें कंपनी के प्रतिनिधि समम्मिलित हुए। जिन्होंने गावँ वालों को मशरूम उत्पादन से होने वाली रोजगार और आमदनी को समझाया। इस कार्यशाला में दुमका और गोड्डा क्षेत्र के कई FPO के सीईओ और निदेशक गण समम्मिलित हुए। OMI (आर्गेनिक मशरूम इंडिया) कंपनी के प्रतिनिधि श्री मनीष सिंह एवं संतोष कुमार ने बताया कि किसान बंधुओं को सिर्फ मशरूम उत्पादन पर ध्यान देना है , कंपनी उनके उत्पादित उत्पाद को उनके FPO के माध्यम से क्रय करेगी। उन्होंने बताया कि मसरूम की खेती किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत ही सहायक है। भारत सरकार ने 2024 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है।
ये तभी संभव है जब आप अपने समय और संसाधनों का भरपूर सही इस्तमाल करेंगे, साथ ही समेकित कृषि और मूल्य संवर्धन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस कार्यशाला में लगभग 80 किसानों ने भाग लिया। इस कार्यशाला को सफल बनाने में FPO को मार्गदर्शन करने वाली स्वयं सेवी संस्था के सचिव देवानंद , राजेश , मृतुन्जय कुमार, रंजीत कुमार, हेमन कुमार , महेंद्र राणा , बासुदेव कुमार , रामकृष्ण कुमार का योगदान सराहनीय रहा।
रिपोर्ट:-दीपक ठाकुर
इस खबर की वीडियो नीचे दी गई है 👇👇👇👇👇