*Palamu News:क्रांति दिवस की याद में पर्यावरणविद ने लगाए कपूर के पौधा*

क्रांति दिवस की याद में पर्यावरणविद ने लगाए कपूर के पौधा

 

मेदिनीनगर पलामू जिले के छतरपुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर परिसर में क्रांति दिवस की याद में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने कपूर का पौधा लगाकर किया।
उन्होंने राष्ट्रीय गान व पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ उपस्थित लोगों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल मंत्रों की शपथ दिलाई। पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने भारत छोड़ो आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के महान वीर सपूतों ने अपनी जान की आहुति देकर मानव जैसे शत्रु अंग्रेज से देश को आजादी दिला दी लेकिन देश के लोगों को प्रदूषण जैसी शत्रु से आजादी दिलाना अभी बाकी है।
वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल किशोर ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत लोगों का शोषण करता था परंतु प्रदूषण जैसी शत्रु ने धरती और ब्राह्मण के 84 लाख योनि जीवो के साथ-साथ सभी सजीव- निर्जीव को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। पर्यावरणविद कौशल ने कहा कि इस प्रदूषण से आजादी दिलाने के लिए कोई शस्त्र या मिसाइल उठाने की आवश्यकता नहीं है। दुनिया के सभी उम्र के लोगों को पौधा रूपी मिसाइल धरती मां के नाम समर्पित करने की आवश्यकता है। इससे एक स्वच्छ युग का निर्माण होगा।
जायसवाल ने बताया कि, कि लोग पौधा लगाकर अपने बच्चे की तरह देखभाल करें तभी हम प्रदूषण जैसी शत्रु से दूसरी आजादी जीत सकेंगे।
पर्यावरणविद् ने कहा कि, ग्राम पंचायत डाली बाजार के कोरोना काल में लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना न भूलें। उन्होंने लोगों से बेवजह नहीं घूमने की अपील की ताकि करोना से आजादी लेना बाकी है।
उन्होंने कहा कि, संस्था का अधिवेशन कोरोना से शांति मिलने के बाद किया जाएगा। उसी क्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों को संस्था में जोड़ा भी जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?