*DHANBAD NEWS: *रक्तदान महा दान* #कोविड19 जैसे व्यवह महामारी के घड़ी में #रक्त दान कर के #रक्त दाताओ ने की जरूरतमंद  लोगो की मदद*

DHANBAD NEWS:
*रक्तदान महा दान* #कोविड19 जैसे व्यवह महामारी के घड़ी में #रक्त दान कर के #रक्त दाताओ ने की जरूरतमंद  लोगो की मदद
*धनबाद से:रवि गुप्ता की रिपोर्ट*
#आपदा की घड़ी में #रक्तदान करके #रक्तदाताओं ने की #जरूरतमंदों की #मदद

धनबाद। कोरोना महामारी जैसी आपदा की इस घड़ी में भी रक्तदाता महज एक फोन कॉल पर रक्तदान करके जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे है। रविवार को एमवाईएम धनबाद ब्लड ग्रुप के तीन सदस्यों ने रक्तदान करके किसी की जीवन बचाने में सहयोग किया। ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव काफी रेयर माना जाता है। अस्पताल में इलाजरत एक महिला को बी नेगेटिव खून की जरूरत थी। इस परिस्थिति में धनबाद के प्रतिष्ठित व्यवसायी शशि भूषण ने रक्तदान करके अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया। शशि भूषण अबतक पांच बार रक्तदान कर चुके है। शशि भूषण की तरह ही युवा रक्तवीर कमल वर्मा एवं दीपक अग्रवाल ने भी रक्तदान करके अस्पताल में इलाजरत मरीज को मदद पहुँचाई। कमल वर्मा भी अबतक पांच बार ब्लड डोनेट कर चुके है। एमवाईएम धनबाद ब्लड ग्रुप ने ऐसे रक्तदाताओं को नमन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?