*Seikhpura News:मध्य रात्रि में पचना हट्टी के शराब निर्माण अड्डे पर छापामारी*

मध्य रात्रि में पचना हट्टी के शराब निर्माण अड्डे पर छापामारी

भारी मात्रा में चुलाई शराब , जावा महुआ , यंत्र सहित कई उपकरण बरामद

शेखपुरा। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने सशस्त्र बलों के साथ सदर प्रखंड के पचना हट्टी स्थित चुलाई शराब निर्माण के अड्डे पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पचना हट्टी से भारी मात्रा में चुलाई शराब , जावा महुआ , शराब बनाने के उपकरण , रसोई गैस चूल्हा और सिलेंडर सहित बर्तन बरामद किया गया। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि पचना हट्टी में छापामारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार एवम उत्पाद अवर निरीक्षक अनिल कुमार ने की। उन्होंने बताया वहां रात्रि के डेढ़ बजे छापामारी की गई। छापामारी के दौरान तीन अड्डों पर शराब बनाने का कार्य जारी मिला। लेकिन छापामार दल को पास आते देख कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घटनास्थल से 30 लीटर शराब , 4 सौ लीटर जावा महुआ सहित अन्य सामग्री बरामद की गई। बरामद जावा महुआ को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। जबकि शराब को जब्त कर लिया गया। घटना के सम्बंध में अज्ञात कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?