समाजसेवी व साइंस कॉलेज पटना से गोल्ड मेडलिस्ट विमल शर्मा का ब्रेन हेम्ब्रेज होने से गुरुवार को निधन हो गया। वे करीब 53 वर्ष आयु के थे। उनका पैतृक गाँव शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखण्ड अन्तर्गत विमान था। उनके ग्रमीण अधिवक्ता डॉ अविनाश कुमार शर्मा ने बताया कि वे पटना में ही परिवार के साथ रहते थे लेकिन अपना गांव और इलाके से जुड़े थे। ब्रेन हेम्ब्रेज करने के बाद उन्हें पटना स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉ श्रीकृष्ण सिंह विचार मंच के संयोजक भी थे। पटना में उनका कम्प्यूटर संस्थान भी था। उनके निधन से राज्य के शैक्षणिक व सामाजिक जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। उनके निधन पर ग्रामीण, विभिन्न राजनीतिक दल एवं संगठनों के लोंगो ने गहरी शोक संवेदना की है।