टुंडी के विधायक मथुरा महतो को 21 दिनों के बाद टीएमएच से बुधवार को छुट्टी दे दी गयी
#DHANBAD_NEWS
धनबाद से: रवि गुप्ता की रिपोर्ट
धनबाद।
टुंडी के विधायक मथुरा महतो को 21 दिनों के बाद टीएमएच से बुधवार को छुट्टी दे दी गयी. हालांकि डॉक्टर ने दवा के साथ तीन सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है. विधायक को घर ले जाने के लिए उनके भाई, बेटा दिनेश सहित परिवार के अन्य सदस्य टीएमएच पहुंचे थे.अस्पताल में परिवार के लोगों ने गुलदस्ता देकर खुशी का इजहार किया. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वे सड़क मार्ग से शाम में रांची रवाना हो गये. मालूम हो कि टुंडी विधायक मथुरा महतो को निमोनिया की शिकायत पर 14 जुलाई को टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जांच में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उनका टीएमएच में इलाज चल रहा था.