*Gaya News:मोदी सरकार कोरोना महामारी संकट एवं लॉक डाउन के बीच देश बेचने को आतुर, एलआईसी के बाद अब रेलवे का नंबर: प्रो मिठू*


_मोदी सरकार कोरोना महामारी संकट एवं लॉक डाउन के बीच देश बेचने को आतुर, एलआईसी के बाद अब रेलवे का नंबर: प्रो मिठू

_केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के 25 रेलवे स्टेशन के यात्री सुविधा को निजी हाथों में सौंपने के साथ, साथ रेलवे कि जमीन भी देने की तैयारी

रिपोर्ट:-दिवाकर कुमार 

गया/बिहार

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के 25 रेलवे स्टेशन के यात्री सुविधा को निजी हाथों में सौंपने के साथ, साथ रेलवे कि जमीन भी देने की तैयारी कर रही है, जिसमें बिहार के गया, राजेंद्रनगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर, तथा बेगूसराय रेलवे स्टेशन शामिल है।

Also Read*Seikhpura News:शुक्रवार को मुरारपुर गांव में लगेगा सेंपल जांच शिविर*

प्रो मिठू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के इस निर्णय का विरोध करेगी जिसके तहत आमजन के सहयोग से आंदोलनात्मक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
प्रो मिठू ने कहा कि ” गया रेलवे स्टेशन” पूर्व मध्य रेलवे का सबसे बड़ा एवम् इसके पास सबसे ज्यादा जमीन भी है, जिसे केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथ में सौंपना चाहती है, जिसे सूबे कि जनता हरगिज बर्दास्त नहीं करेगी ।
प्रो मिठू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इस कोरोनावायरस महामारी संकट में एवम् लॉक डाउन में देश को बेचने को आतुर हो गई है , इसी दौरान एलआईसी जैसी कई प्रमुख संस्थानों के बाद अब देश एवं राज्य के अव्वल रेलवे स्टेशन को भी बेचने की तैयारी कर रही है।

Also Read*Hazaribagh News:बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा को किया गया सील , एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?