जुलूस में शामिल युवक पर किया गया धारदार हथियार से वार
रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय (हजारीबाग)
हजारीबाग।
श्रीराम मन्दिर के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर हज़ारीबाग़ जिले के चौपारण प्रखंड में स्थित पाण्डेयबारा के विश्वकर्मा मन्दिर से एक भव्य जुलूस निकाला गई थी । जुलूस पूरे क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद अंत में सिंघरावां से निकलकर केवला होते हुए जा रही थी , इसी बीच केवला के एक युवक ने एक धारदार हथियार से जुलूस में सबसे पीछे चल रहे जगदीशपुर के युवक सुनील कुमार यादव पर पीछे से हमला कर दिया जिसके कारण युवक बुरी तरह से घायल हो गया तथा उसके बाइक को भी कुछ अराजक तत्वों द्वारा पूरी तरह से चूर दिया गया । घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ कुमार ताराचंद , डीएसपी मनीष कुमार , बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव , सीओ नितिन शिवम गुप्ता अपने दल – बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को अपने नियंत्रण में किया और मामले को शांत करवाया । वहीं डीएसपी मनीष कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है , जांच उपरांत मामले को संज्ञान में लेकर कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि काफी समय तक संगठन के लोगों के साथ रहने इस तरह की बातें नहीं बताई गई , अचानक से ये बातें सामने आई हालांकि मामले की जांच चल रही है ।