Dhanbad JHARKHAND *Dhanbad News:धनबाद में कोरोना विस्पोट 77 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले* समाचार आजतक August 6, 2020धनबाद में कोरोना विस्पोट 77 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिलेरिपोट:-रवि गुप्ताझारखंड/धनबादधनबाद में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 77 मरीज मिले हैं। जिनमें वासेपुर से 1, पीएमसीएच स्टाफ 1, लिंडसे क्लब रोड 3, शास्त्री नगर 1, डीजीएमएस कॉलोनी 1, मूनीडीह धनबाद 40, सरायढेला 4, भूली बस्ती 1, मिट्ठू रोड 1, हाउसिंग कॉलोनी 1, बेकार बांध धनबाद 1, शास्त्री नगर 1, बैंक मोड़ 2, धैया 1, हीरापुर 2, देव बिहार कॉलोनी 1, संघवी कॉलोनी 1, आदर्श विहार कॉलोनी 1, बारा मुड़ी 1, सुदामडीह 2, केंदुआ धनबाद 1, झरिया बाजार 1, फुस बांग्ला भाग 1, सिंदरी 3, तेतुलमारी 1, राजगंज 1, पलमा मनियाडीह 1, बरवाअड्डा से 1 मरीज मिले हैं।