*Deoghar News:विश्व सनातन वैदिक संघ का किया गया गठन*

*विश्व सनातन वैदिक संघ का किया गया गठन*

बाबा बैधनाथ की भुमि देवघर से ‘विश्व सनातन वैदिक संघ’ का हुआ गठन। वैदिक संघ को भारतीय न्यास अधिनियम 1882 के प्रावधानों के तहत स्थापित किया गया है, जिसका कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारतवर्ष है। संस्थापक रोशन मिश्रा ने बताया कि वैदिक संघ का मुख्य उद्देश्य “अहिंसा परमो धर्मः” के मार्ग पर चलकर हिन्दू मिशनरी का स्थापना करना, “सर्वे भवन्तु सुखिनः” के अनुरूप मानव जाति के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास हेतु सनातन संस्कृतियों को पुनर्स्थापित करना तथा विश्व कल्याण व सद्भावना हेतू अवतरित सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना है। उन्होंने बताते हुए आगे कहा कि संघ के तहत अनाथालय, मंदिर, गौशाला, तथा विधालय का संचालन किया जाऐगा।

मौके पर विश्व सनातन वैदिक संघ के सचिव लक्ष्मीकान्त तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतम कुमार चौधरी, रंजय कुमार राय, जितेन्द्र कुमार बरनवाल, पवन कुमार राय, शिवम् राजपूत, अभिषेक कुमार दुबे, राहुल मिश्रा, देवानन्द पाण्डेय, रोशन केसरी, राहुल कुमार पूरी, मुकेश यादव, पियुष मिश्रा, नीरज भोकता, अमरजीत सम्राट, नवीन पाण्डेय, रोशन कुमार दुबे, विशाल राणा, रितेश सिंह संघ के संस्थापक सदस्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?