*Hazaribagh News:बिना गलती के पुलिस ने महिला को पीटा , मांगनी पड़ी माफी*

बिना गलती के पुलिस ने महिला को पीटा , मांगनी पड़ी माफी

रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय (हजारीबाग)

हजरीबाग जिले के चौपारण प्रखंड स्थित सिंघरावां में बुधवार की शाम को पुलिस ने अचानक से एक महिला खुशबू देवी पति अरविंद कुमार साव के घर में घुसकर महिला की पिटाई कर दी । मार खाई महिला ने अपनी आपबीती सुनते हुए एक वीडियो वायरल कर दी , जिसमें उन्होंने पुलिस के मार से हाथ टूटने की बात कही , महिला ने बताया कि हम अपने घर में खाना बना रहे थे इसी क्रम में अचानक से हमारे किचेन रूम में घुसकर पुलिस वाले लाठी से मारने लगे। इस पर वहां के लोगों द्वारा ट्विटर के माध्यम से हजारीबाग एसपी को जानकारी दी गई । एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर करवाई करने का आश्वासन दिया । इधर इसी मामले को लेकर प्रखंड प्रशासन ने गांव बुद्धिजीवी लोगों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ सिंघरावां स्थित बजरंगबली मन्दिर में समझौता के लिए एक बैठक किया , जिसमें प्रशासन के पदाधिकारियों ने महिला की पिटाई पर पुलिसकर्मियों की ओर से गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी तथा मार से चोटिल हुई महिला को इलाज करवाने की बात कही। बैठक में बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव , सीओ नितिन शिवम गुप्ता , थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह , प्रशिक्षु एसआई जय कुमार , कांग्रेस जिला सचिव दीपक गुप्ता , मुकेश मद्देशिया , विजय मद्देशिया , गोपाल विश्वकर्मा , लालेश कुमार , द्वारिका साव , विकास गुप्ता , बद्री साव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?