लोहरदगा जिला मे हर ओर भक्ति की धारा बह रही थी. सभी लोग भगवान श्रीराम की भक्ति में लगे थे. अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर लोगों मे जबरदस्त उत्साह देखा गया. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी लोग भक्ति के रंग में रंगे थे. शहरी क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा अर्चना किया. घरों में भगवा ध्वज लोगों ने फहराया और प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
शहर के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा. शाम के समय लोगों ने अपने घरों में दीए जलाए. लोगों का कहना था कि आज का दिन ऐतिहासिक है और ऐसे दिन में हम लोग दीवाली मनाएंगे .लॉकडाउन के कारण लोग अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं लेकिन लोहरदगा से ही प्रभु श्रीराम का जय कारा कर लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।लोगों का कहना था कि आज का दिन ऐतिहासिक है पिछले 500 वर्षों से जिस दिन का इंतजार था वह दिन आज आया है।और इस दिन को हम लोग पूरी भक्ति के साथ मनाएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विभिन्न स्थानों पर मिठाइयां बांटी गई अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया।रामायण पाठ भी किया गया. लोग घरों में सुबह से ही से चिपक कर बैठे रहे. और अयोध्या में चल रहे कार्यक्रम को बड़े गौर से देखते रहे. कई लोगों ने अपने घर में टीवी के सामने दीपक भी जला रखा था और पूरी भक्ति के साथ वहां के हर कार्यक्रम को देख रहे थे. लोग काफी गदगद नजर आएं महिलाएं और बुजुर्ग काफी उत्साहित देखे गए. लोग अपनी-अपनी आस्था को विभिन्न तरीकों से व्यक्त कर रहे थे. लोगों का कहना था कि प्रभु श्री राम का नाम लेने से ही लोगों को सारे कष्टों से मुक्ति मिल जाती है और आज तो हम धन्य है कि हमारे देश में प्रभु श्री राम का मंदिर का निर्माण कार्य का शुभारंभ हो रहा है. और हम लोग इसके साक्षी बन रहे हैं. यह ऐतिहासिक दिन है और इस दिन को भूलाना असंभव है .लोहरदगा में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी .दंडाधिकारी अधिकारी पूरे जिले में गश्त कर रहे थे.