*Godda News:गोड्डा जिले में कोरोना का हुआ महा विस्फोट , एक ही दिन में 291 कोरोना पॉजिटिव मिलने से दहशत का माहौल व्याप्त*

गोड्डा जिले में कोरोना का हुआ महा विस्फोट ,
_एक ही दिन में मिले 291 कोरोना पॉजिटिव जिसमें अकेले गोड्डा शहर से 250 पॉजिटिव

रिपोर्ट:- मो शाहीन खान

#Godda_Corona_Update

गोड्डा।
आज बुधवार को गोड्डा जिले में हुए कोरोना के महा विस्फोट से जिले में भय का माहौल व्याप्त हो गया । गोड्डा सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने जिले में 291 कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। वहींएक ही दिन में 291 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से गोड्डा झारखंड में ही नहीं वरन पूरे भारत में इकलौता जिला बन गया है जहां 24 घंटे में 291 मरीजों की पुष्टि हुई हो।

ज्ञात हो कि गोड्डा की स्थिति लॉकडाउन के शुरुआती दौर में काफी अच्छी थी। 22 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक गोड्डा में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि नहीं हुई थी। जिसके वजह से गोड्डा जिला ग्रीन जोन मैं शामिल था, लेकिन उसके बाद पोड़ैयाहाट प्रखंड से मात्र एक कोरोना पॉजिटिव मरीज 1 मई को मिले थे। और यह संख्या बढ़कर 20 जुलाई तक महज 40 हो गई थी।

Also Read*Hazaribagh News:हजारीबाग में ट्रक की टक्कर से पिता – पुत्र और बेटी की मौत , पत्नी जख्मी*

मगर वक़्त के साथ-साथ स्थिति में बदलाव होती चली गई।   इसके बाद लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होने लगी। आज 291 संक्रमित की पुष्टि होने के बाद से जिले में मरीजों की संख्या 400को पार कर गई है। जिले के कोविड-19 अस्पतालों में उपलब्ध बेड की संख्या 200 के करीब है।

Also Read*Pakur News:दो कैदियों सहित जिले में मिले तीन नए पाॅजिटिव मरीज:डीसी*

जाहिर है, उपलब्ध बेड संख्या से करीब दोगुनी बेड की जरूरत पड़ गई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है।अब हालात यह है कि गोड्डा झारखंड राज्य का एकलौता ऐसा जिला होगा जिसने कोरोना के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। एक ही दिन में 291 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का यह रिकॉर्ड भारत के किसी भी राज्यों के जिलों में नहीं पाया गया  होगा। गोड्डा में कोरोना के मरीजों के बेतहाशा वृद्धि होने से लोगों में दहशत का माहौल है।

Also Read*Dumka News:जरमुंडी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपति घायल*

वहीं अब लोगों की निगाहें सरकार पर टिकी हुई है, कि क्या फिर से गोड्डा में लॉक डाउन की जरूरत है? हालांकि दानव रूपी कोरोनावायरस से बचाव के उपाय सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे हैं। मगर जनता के तरफ से कोरोना से बचने के लिए कोई भी जागरूकता देखने को नहीं मिल रहा है।

Also Read*Godda News: जिले में मंगलवार को 7 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि: उपायुक्त*

लोग आज भी मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं जिसका नतीजा यह है कि कोरोना संक्रमण को रोक पाना मुश्किल होता जा रहा है। इसको रोकने के लिए लोगों में जागरूकता होना भी अनिवार्य है। जबतक इस वायरस का वैक्सीन बाज़ार में नहीं आ जाता तबतक लोगों को इससे बचे रहने की जरूरत है।

Also Read*Godda News: झारखंड बिहार सीमावर्ती चेक पोस्ट पर सख्ती जारी, बिना ई-पास के प्रवेश नहीं*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?