दुमका सांसद सुनील सोरेन ने 501 दीय जलाए, कहा – देश मे नए युग की शुरुआत
#Dumka_News
रिपोर्ट:- दुमका से अजित यादव
दुमका।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को हुए भूमि पूजन और मंदिर की रखी गयी आधारशिला पर दुमका से भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और समस्त देशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि देश में आज से एक नए युग की शुरुआत हुई है। सांसद श्री सोरेन ने कहा कि पीढ़ियों से जिस मुहूर्त का इंतजार था वो सपना आज साकार हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर सांसद सुनील सोरेन ने मयूराक्षी नदी के तट पर स्थित सिरसानाथ मंदिर को आकर्षक ढंग से विद्युत साज-सज्जा और रंगोली से सजवाया था। सांसद के सौजन्य से 501 मिट्टी का दीया सिरसानाथ मंदिर, विराजपुर दुर्गा मंदिर, वैसा चौक बजरंगबली मंदिर और सिद्धू कान्हू प्रतिमा के पास, देवद्वार नाथ मंदिर, पिपरा दुर्गा मंदिर और बारापलासी दुर्गा मंदिर में जलाया गया और लड्डू का वितरण किया गया। सांसद ने कहा कि यह क्षण बहुत ही आनंदमय हैं। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से भूमि पूजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि यह मंदिर करोड़ों भारतीयों की आस्था, अस्मिता और गौरव का प्रतीक है अयोध्या की पवित्र भूमि को नमन, जिसने विभाजनकारी ताकतों का खात्मा कर सबों को एक सूत्र में बंधाया।