बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित सभागार में उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी, पुलिस अधीक्षक दुमका अंबर लाकड़ा, और जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में कोर्ट के आदेश पर मंदिर खोलने को लेकर पंडा समाज और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ हुआ बैठक,
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने कहा कि श्रावणी मेला नहीं लगने और मंदिर बंद रहने के बाद भी स्थानीय लोगों का और पंडा समाज के लोगों का हमें बहुत सहयोग मिला,अब कोर्ट के आदेश पर मंदिर को नियम पूर्वक खोलने के लिए आप लोगों से विचार-विमर्श कर रहे हैं।