*Bihar/Shekhpura News:चेवाड़ा पीएचसी का डीएम ने की औचक निरीक्षण*
चेवाड़ा पीएचसी का डीएम ने की औचक निरीक्षण
रिपोर्ट:-दीपकक कुमार
शेखपुरा : बिहार
बुधवार को डीएम इनायत खान ने शेखपुरा जिला के चेवाड़ा प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सैंपल संग्रह केंद्र चेवाड़ा का औचक निरीक्षण की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी वर्डों का औचक निरीक्षण की और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए एमओआईसी एवं उपस्थित डॉक्टरों को कई आवश्यक निर्देश दी। उन्होंने कहा कि सैंपल संग्रह केंद्र को और विकसित करें, निरीक्षण के समय तक 109 सैंपल की जांच की गई थी।
Also Read*Ranchi News:अपने ग्राहकों को बैठाकर भोजन कराने वाले दो होटल को रांची एसडीओ ने किया सील*
डीएम ने कहा कि 200 से अधिक सैंपल की जांच करना सुनिश्चित करें। डाटा एंट्री ऑपरेटर को सैंपलों को अपलोड करने के लिए कई तरकीब बताएं। उन्होंने नियंत्रण कक्ष का अवलोकन की। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में भर्ती सभी 28 मरीजों को प्रतिदिन 4 बार पूछताछ करें और आवश्यकता के अनुरूप उन्हें मेडिकल दवाई एवं परामर्श देना भी सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिला प्रशासन सभी संक्रमित मरीजों को बेहतर देखभाल करने के लिए कृत संकल्पित है।
Also Read*Bihar/Shekhpura News:जनता से भाजपा नेत्री रेश्मा भारती ने की*
उन्होंने कहा कि दिन में बिजली लाइट को बंद रखें. सैंपल अपलोड कमरे में दिन में चार चार बल्ब जल रहा था । जिसको डीएम ने गंभीरता से लिया। स्वास्थ्य विभाग के सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित डॉक्टरों को कई निर्देश दिए। निरीक्षण के समय में एसीएमओ डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, एमओआईसी चेवाड़ा के साथ-साथ कई डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Also Read*Hazaribagh News:हजारीबाग में ट्रक की टक्कर से पिता – पुत्र और बेटी की मौत , पत्नी जख्मी*