*Hazaribagh News:हजारीबाग में ट्रक की टक्कर से पिता – पुत्र और बेटी की मौत , पत्नी जख्मी*

हजारीबाग में ट्रक की टक्कर से पिता – पुत्र और बेटी की मौत , पत्नी जख्मी

रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय(हजारीबाग)

_रक्षाबंधन पर ससुराल से परिवार को वापस लेकर कटकमसांडी आ रहा था युवक

 _ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मारी , पत्नी की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है

#Hazaribagh_News_Update

हजारीबाग

कटकमसांडी स्थित पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम के पास मंगलवार को बाइक और ट्रक की आमने – सामने टक्कर हो गई , हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र और बेटी की मौत हो गई , जबकि पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह परिवार रक्षाबंधन पर ससुराल गया था , वहां से घर कटकमसांडी लौटते वक्त घटना हुई।

Also Read*Hazaribagh News:कोरोना योद्धा डॉक्टर की हालत गंभीर , रिम्स रेफर किये गए*

मरने वालों की पहचान सुदामा यादव (30) , सागर (10) , और चांदनी (8) के रूप में की गई। जबकि हादसे में सुदामा की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई , वे अस्पताल में भर्ती हैं। परिजनों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुदामा अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर रक्षाबंधन पर ससुराल कुसुंबा गांव गया था। मंगलवार सुबह बाइक से परिवार को लेकर कटकमसांडी के लिए रवाना हुआ। छड़वा डैम के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

Also Read*Hazaribagh News:बरही थाना के 9 जवान हुए कोरोना संक्रमित , थाने में किया गया क्वारेंटाइन*

हादसे में बाइक ट्रक में ही फंस गई , इसके बाद ड्राइवर मौके पर ही ट्रक को छोड़कर भाग निकला। घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज पहुंचाया , जहां पर डॉक्टर्स ने सुदामा को रिम्स रेफर कर दिया , रिम्स जाने के दौरान बीच रास्ते में ही सुदामा ने दम तोड़ दिया , पत्नी का इलाज अभी जारी है।

Also Read*Hazaribagh News:500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद आया है शुभ दिन , मन्दिर शिलान्यास के दिन को बनाएं खास , जलाएं घर पर दिये*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?