कोरोना योद्धा डॉक्टर की हालत गंभीर , रिम्स रेफर किये गए
#Hazaribagh_News_Update
रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय (हजारीबाग)
हजारीबाग जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कोरोना संक्रमित डॉक्टर की स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक वे वर्तमान में बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बतौर मेडिकल ऑफिसर पदस्थापित हैं। साथ ही उनका निवास स्थान मटवारी , गांधी मैदान के पास स्थित है। सूत्रों के अनुसार वे पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे , कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए एचएमसीएच में एक सप्ताह पूर्व उनको जांच की गई थी , जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे , इसके बाद वे एचएमसीएच के बजाय शहर के निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे , जहां से तबियत अधिक बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है , उन्हें सांस की तकलीफ बताई गई है । गौरतलब है कि वे जिले के पहले डॉक्टर हैं जो कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। इस सम्बंध में सिविल सर्जन डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि संक्रमित डॉक्टर के परिजनों की मांग पर उन्हें सभी प्रकार की मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया है।