*Godda News:पथरगामा प्रखंड के घाट कुरवा गांव में रक्षा बंधन व सावन पूर्णिमा के दिन बिरसा हरित योजना के अन्तर्गत आम के पौधा के रोपण की शुरुआत की गई*
:पथरगामा प्रखंड के घाट कुरवा गांव में रक्षा बंधन व सावन पूर्णिमा के दिन बिरसा हरित योजना के अन्तर्गत आम के पौधा के रोपण की शुरुआत की गई*
गोड्डा।
सोमवार को गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड के घाट कुरवा गांव में रक्षा बंधन व सावन पूर्णिमा के दिन बिरसा हरित योजना के अन्तर्गत आम के पौधा के रोपण की शुरुआत की गई। झारखण्ड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं परिसंपत्ति के निर्माण के लिए यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। बिरसा हरित योजना के तहत गोड्डा जिले में 1100 एकड़ अधिक जमीन मे मालदा, आम्रपाली, मल्लिका जैसे आम के पौधा लगाकर ग्रामीणों को लाभ पहुंचाना है। पौधा रोपण के कार्यक्रम की शुरुआत उपविकास आयुक्त गोड्डा अंजली यादव ने लाभूक आदित्य कुमार सिंह के जमीन पर किया।
Also Read*Godda News:कल से बिना मास्क एवं बेमतलब भीड़ जमा करने वालों की खैर नहीं*
योजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं आजीविका संवर्द्धन है। योजना में प्रति लाभूक के 1 एकड़ में 112 पौधा लगाते हैं, एवम 3-4 साल बाद उनसे किसान लगभग चालीस से पचास हजार तक का आय प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम का आयोजन प्रदान संस्था एवम मां योगिनी से जुड़े लोगों के द्वारा किया गया। इस योजना को प्राप्त कर लाभूकों में काफी हर्ष है कि पौधा उनके जमीन पर लगाकर आरंभ किया गया।
मौके पर परियोजना पदाधिकारी पुनम,प्रदान संस्था के कर्मी,जेएसपीएस की टीम ,बागवानी मित्र,एवं अन्य उपस्थित थे।
Also Read*Godda news:एक ही दिन में दो बाइक की चोरी की घटना से मचा हड़कंप*
Good