*Palamu News:पलामू:रेलवे पटरी पर मिली लाल जोड़े में अविवाहित लड़की की लाश, घटनास्थल पर बिखरा था सिंदूर*
पलामू:रेलवे पटरी पर मिली लाल जोड़े में अविवाहित लड़की की लाश, घटनास्थल पर बिखरा था सिंदूर*
पुलिस ने पोस्टमाॅर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया*
लड़की रविवार की रात घर में अकेली ही थी, माता-पिता दूसरे गांव गए थे*
मेदिनीनगर, ।पलामू जिले के पंडवा थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी के बीच एक युवती का शव बरामद किया गया। युवती लाल जोड़े में थी और घटनास्थल से सिंदूर बिखरा पड़ा मिला। पुलिस ने बताया, घटना कजरी मध्य विद्यालय से सटे डाउन रेलवे ट्रैक पोल संख्या 395/2 की है। युवती ने आत्महत्या की या फिर यह हत्या है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Also read*Palamu News:भूमि विवाद में मां और दो बेटों की हत्या*
पुलिसी के अनुसार, शव की पहचान सोनाली कुमारी (18) के रूप में की गई। सोनाली अविवाहित थी और रविवार की रात घर में अकेली ही थी। उसके माता-पिता तरहसी के सेवती गांव अपने ससुराल गए थे।
Also Read*Dumka News: दुमका अंतर्गत जामा प्रखंड के सैकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप*
पुलिस के अनुसार, सोनाली रविवार की रात घर से निकल कर रेल लाइन पर पहुंची थी।घटना की सूचना पाकर लड़की के माता-पिता कजरी स्थित अपने घर पहुंचे। इसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस ने पोस्टमाॅर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
Also Reaf*Chatra News:900 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी बरामद*