500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद आया है शुभ दिन , मन्दिर शिलान्यास के दिन को बनाएं खास , जलाएं घर पर दिये
रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय (हजारीबाग)
जैसे जैसे राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम नजदीक आ रहा है भक्तों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। इस कड़ी में बरही प्रखंड अंतर्गत बेलादोहर निवासी युवा समाजसेविका रेणु यादव ने बरहीवासियों से अपील किया है कि राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य प्रारम्भ होने जा रही है , मन्दिर का शिलान्यास कार्यक्रम 5 अगस्त को होनी है इस दिन सभी बरहीवासी अपने अपने घरों में दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाएं। गांव शहर के सभी मुख्य स्थानों पर दीपक जलाएं , धर्म स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भजन – कीर्तन करें । इस दिन को ऐतिहासिक बनाने का अपने स्तर से योगदान करें , उन्होंने कहा 500 वर्षों की लम्बी प्रतीक्षा तथा लाखों राम भक्तों की कुर्बानी एवं सनातनियों के अथक प्रयास के बाद यह शुभ दिन आया है , जिसे यादगार व अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी राम भक्त अपना – अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस शुभ दिन के आगमन से समस्त सनातन धर्म के लोगों में खुशी की लहर दौड़ रही है । उन्होंने बरही के समस्त धर्मविलम्बियों से आवाहन करते हुए कहा कि इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मन्दिर निर्माण का समर्थन करें व सहयोग करें।