*Godda News:कल से बिना मास्क एवं बेमतलब भीड़ जमा करने वालों की खैर नहीं*
_कल से बिना मास्क एवं बेमतलब भीड़ जमा करने वालों की खैर नहीं*
गोड्डा।
सोमवार को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा संयुक्त रुप से विज्ञप्ति जारी कर कहा की गोड्डा जिले में विभिन्न जगहों में सरकार ने लॉकडाउन में जारी निर्देश को लेकर जितने भी प्रावधान किया हैं ,उनका जनता के द्वारा उचित ढंग से अनुपालन नहीं किया जा रहा है, कई जगहों पर लोग बाजार में फल ,सब्जियों ,होटल ,ठेला, दुकान के सामने बेवजह भीड़ कर देते हैं एवं
अनावश्यक भीड़ लगाकर खड़े रहते हैं।जिले में जगह-जगह पर भीड़ इकट्ठा किए रहते हैं एवं वे बिना मास्क के रहते हैं छोटी बड़ी दुकानों की अंदर में भीड़ जमा कर खड़े रहते हैं ।जिला मुख्यालय मे कारगिल चौंक ,सरकंडा चौंक,गंगटा काली मंदिर में मजदूर सुबह एक जगह इकट्ठा होकर खड़े रहते हैं ऐसे विकट परिस्थितियों में जबकि बार-बार सरकार के द्वारा गाइडलाइन दिया जा रहा है कि मास्क का उपयोग करें एवं अनावश्यक भीड़ ना लगाएं जिनका अनुपालन जिलेवासियों के द्वारा सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा की जिले में 144 धारा लागू है।
Also Read *Godda News:कोरोना को मात देकर पोड़ैयाहाट के मर्सी डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए 3 मरीज*