*Godda News:कल से बिना मास्क एवं बेमतलब भीड़ जमा करने वालों की खैर नहीं*

_कल से बिना मास्क एवं बेमतलब भीड़ जमा करने वालों की खैर नहीं*

गोड्डा।

सोमवार  को उपायुक्त  गोड्डा  भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा  वाईएस रमेश के द्वारा संयुक्त रुप से विज्ञप्ति जारी कर कहा की गोड्डा जिले में विभिन्न जगहों में  सरकार ने लॉकडाउन में जारी निर्देश को लेकर जितने भी प्रावधान किया हैं ,उनका जनता के द्वारा उचित ढंग से अनुपालन नहीं किया जा रहा है, कई जगहों पर लोग बाजार में फल ,सब्जियों ,होटल ,ठेला, दुकान के सामने बेवजह भीड़ कर देते हैं एवं

Also Read*Godda News:पोड़ैयाहाट पुलिस को एक और बड़ी सफलता लगी हाथ अपराधियों को धरदबोच पल्सर बाइक सहित दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस किया बरामद*

अनावश्यक भीड़ लगाकर खड़े रहते हैं।जिले में जगह-जगह पर भीड़ इकट्ठा किए रहते हैं एवं वे बिना मास्क के रहते हैं छोटी बड़ी दुकानों की अंदर में भीड़ जमा कर खड़े रहते हैं ।जिला मुख्यालय मे कारगिल चौंक ,सरकंडा चौंक,गंगटा काली मंदिर में मजदूर सुबह एक जगह इकट्ठा होकर खड़े रहते हैं ऐसे विकट परिस्थितियों में जबकि बार-बार सरकार के द्वारा गाइडलाइन दिया जा रहा है कि मास्क का उपयोग करें एवं अनावश्यक भीड़ ना लगाएं जिनका अनुपालन जिलेवासियों के द्वारा सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा की  जिले में 144 धारा लागू  है।

Also Read *Godda News:कोरोना को मात देकर पोड़ैयाहाट के मर्सी डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए 3 मरीज*

जिसे देखते हुए एक जगह पर  अत्यधिक पांच लोगों को  जमा होना मना है एवं भीड़भाड़ वाले जगहों में जाने के लिए निषेध किया गया है।जिलेवासियों के द्वारा सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किए जाएं साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी अवश्य करें। वैसे लोग जो मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करते पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

Also Read*Godda News:पुलिस कर्मी अंतर्राज्यीय सीमा पर बने चेकपोस्ट पर ईमानदारीपूर्वक करें कार्य, एवं बिना वैद्य ई पास के वाहनों के प्रवेश जिले में वर्जित :पुलिस अधीक्षक* 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?