*Dumka News:नगर थाना परिसर में एनएसएस एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने मिलकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया*
नगर थाना परिसर में एनएसएस एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने मिलकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया
रिपोर्ट:- दुमका से अजीत यादव
दुमका।सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवक सह सामाजिक कार्यकर्ता की पहल से दुमका नगर थाना परिसर में पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर नगर थाना के प्रभारी सुशील कुमार , नगर थाना के एसआई जितेंद्र साहू ,अजीत कुमार, ओम प्रकाश सिंह , अशोक कुमार ,अशोक कुमार जतिन कुमार ,रमेश मंडल ,विश्वजीत सिंह एनएसएस स्वयंसेवक जतिन कुमार ने कहा कोविड-19 में लगातार दुमका जिला में हमारे जवान दिन रात सेवा में लगे रहते हैं समाज में स्वयंसेवक का फर्ज है यह हमारे भाई रक्षाबंधन की दिन भाई के कलाई खाली नहीं रहे और बहन के हाथों रक्षा सूत्र बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना करती है।
सामाजिक कार्यकर्ता सोनी कुमारी ने कहा भाई बहन का या पवित्र पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है परंतु कोविड-19 के कारण हमारे पुलिस जवान घर नही जा सके है बहन की कमी न महसूस हो इसलिए हमलोगों ने पुलिस जवानों को सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाकर रखी बांधी, इस मौके पर आरती कुमारी ,रमेश मंडल, जतिन कुमार प्रवीण कुमार अशोक कुमार आदि मौजूद थे।
Also Read*Dumka News: दुमका अंतर्गत जामा प्रखंड के सैकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप*