*Chatra News:900 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी बरामद*

*900 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी बरामद*

चतरा

चतरा,03 अगस्त।चतरा एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग थाना क्षेत्र के नीलांजना नदी के समीप 900 ग्राम अफीम के साथ मोटरसाइकिल सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्करों के पास से हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल संख्या jh 13 बी 4381 भी बरामद किया गया है। इसकी पुष्टी करते हुए चतरा एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो अफीम तस्कर मोटरसाइकिल से अफीम बेचने चतरा की ओर जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें*Chatra News:टूर्नामेंट के आयोजकों पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज*

सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया एवं पुलिस निरीक्षक सिमरिया के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल पर सवार दो तस्करों को धर दबोचा। पुलिस टीम ने तस्करों के मोटरसाइकिल में प्लास्टिक के बोरा में रखा 900 ग्राम अफीम बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों के नाम मोहन यादव (42) औऱ कमलदेव यादव (29) है।

इसे भी पढ़ें:-*Pakur News:कोरोना संक्रमित फरार तीन में से एक पकड़ाया शेष की तलाश जारी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?