*Hazaribagh News:विहीप की बैठक व जागरूकता रैली , 5 अगस्त को दीप प्रज्वलित करने का निर्णय*

विहीप की बैठक व जागरूकता रैली , 5 अगस्त को दीप प्रज्वलित करने का निर्णय

रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय (हजारीबाग)

हजारीबाग : आज दिन रविवार को विश्व हिन्दू परिषद , चौपारण प्रखंड स्थित पाण्डेयबारा इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक विश्वकर्मा मन्दिर पाण्डेयबारा में आयोजित की हुई , जिसमें विशेष रूप से 5 अगस्त को राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास तथा विहीप द्वारा निर्धारित, श्रीराम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई । विहीप सदस्य शशि कुमार ने कहा कि श्रीराम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 500 वर्षों का संघर्षपूर्ण इतिहास रहा तथा तीन लाख से अधिक स्वयंसेवकों ने अपना अमूल्य बलिदान दिया । अंततः श्रीराम भक्तों का बलिदान रंग लाया और उच्चतम न्यायालय ने मंदिर निर्माण के सम्बंध में अपना फैसला सुनाया। बैठक में उपस्थित विहीप सदस्यों तथा समाज के उपस्थित नागरिकों ने 5 अगस्त को धूमधाम से दीपोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया।

Also Read*Hazaribagh News:हरियाली दूत दिनेश साव ने पीएलवी हरेन्द्र राणा एवं ग्रामीणों के सहयोग से लगाए 151 फलदार पौधे*

इसके बाद सभी सदस्यों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए एक बाइक रैली निकाली गई और गांव – गांव घूमकर लोगों से 5 अगस्त को अपने निकट के देवालयों तथा अपने अपने घरों में भी पूजन कर दीपक जलाकर उत्सव मनाने की अपील की गई। सहमति बनी की इस दौरान सरकार द्वारा कोरोना से सम्बंधित नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी एवं मास्क का पालन किया जाएगा। बैठक में मनोज सिंह , कुलदीप पाण्डेय , अभय यादव , पंकज कुमार , मनीष पाण्डेय , सुमंत पाण्डेय ,विकास पाण्डेय , सुरज प्रजापति , विक्की प्रजापति , सुजीत कुमार, विवेक कुमार सहित भारी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।

Also Read*Pakur News:कोरोना संक्रमित फरार तीन में से एक पकड़ाया शेष की तलाश जारी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?