*Godda News: रविवार को भी गोड्डा जिले में मिले 15 मरीज*
गोड्डा: रविवार जिले के 15 लोगों में कोरोना संक्रमण की आधिकारिक पुष्टि की गई है। इसके पूर्व शनिवार को 20 एवं शुक्रवार को 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई थी।बताया जाता है कि जिले में आज मिले 15 कोरोना संक्रमित मरीजों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं । दो जिला मुख्यालय के एवं 10 सदर प्रखंड के सरौनी इलाके के बताए गए हैं। वहीं एक पथरगामा प्रखंड का बताया गया है।उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा अधिकारिक पुष्टि की गई है कि 02 अगस्त को 15 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है।
- Also Read*Pakur News:कोरोना संक्रमित फरार तीन में से एक पकड़ाया शेष की तलाश जारी*
सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि जिले में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट सदर अस्पताल गोड्डा में रेपीट एन्टीजन टेस्ट के दौरान प्राप्त हुई है। संक्रमित पाए गए मरीज का कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रारंभ कर दिया गया है एवं कंटेनमेंट जोन निर्धारित करने की कार्यवाही की जा रही है ।उपायुक्त के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई कि अफवाहों से दूर रहें एवं अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले।
- Also Read*Godda News: शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व संपन्न होने पर डीसी एवं एसपी ने जिले वासियों का किया आभार व्यक्त*
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें । सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें ।कोविड-19 से बचाव ही सरल उपाय है घर में रहना एवं मास्क का उपयोग करना ।साथ ही साथ साफ सफाई पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।उपायुक्त के अनुसार, जिले में कुल 62 कोरोना पॉजिटिव मरीज केस सक्रिय है।
- Also Read*Godda News: जिले में शुक्रवार को मिले 24 कोरोना पॉजिटिव के बाद शनिवार को भी 20 कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि*