Jharkhand Corona News:झारखंड : रिम्स और पाकुड़ में एक – एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत , अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12442 हुई*

झारखंड : रिम्स और पाकुड़ में एक – एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत , अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12442 हुई।

रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय (हजारीबाग)

_ रविवार रांची स्थित रिम्स में एक तथा पाकुड़ में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत।

_ झारखंड में शनिवार को सबसे ज्यादा 7 लोगों की मौत 822 नए संक्रमित।

_ राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 151 पहुंच गई।

रविवार को कोरोना संक्रमण से रिम्स में मरने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति पूर्वी सिंहभूम के रहने वाले थे , उन्हें 31 जुलाई को रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था , रविवार सुबह 7:30 बजे ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
वहीं दूसरी ओर पाकुड़ के कोविड मैनेजमेंट हॉस्पिटल में भर्ती 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई , ये अस्थमा , डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे , मृतक का शनिवार को कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आया था इसके बाद उसे भर्ती कराया गया था।

_ राज्य के सभी 24 जिलों में पहुंच चुका है कोरोना संक्रमण

कोरोना वायरस का संक्रमण राज्य के सभी 24 जिलों तक पहुंच गया है , राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12442 पहुंच गई है। इनमें बोकारो के 263 , हजारीबाग 621 , पलामू 420 , धनबाद 828 , गिरिडीह 650 , सिमडेगा 498 , देवघर 459 , जामताड़ा 102 , दुमका 120 , कोडरमा 613 , गोड्डा 149 , पूर्वी सिंहभूम 1879 , पश्चिमी सिंहभूम 393 , लातेहार 264 , रामगढ़ 426 , गुमला 358 , लोहरदग्गा 244 , सरायकेला 364 , चतरा 361 , खूंटी 112 , पाकुड़ 199 और साहेबगंज 207 मरीज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?