*Hazaribagh News:थाना प्रभारी समेत 11 हुए कोरोना निगेटिव , 65 लोगों के जांच में 2 पोजिटिव*
थाना प्रभारी समेत 11 हुए कोरोना निगेटिव , 65 लोगों के जांच में 2 पोजिटिव
रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय ( हजारीबाग )
हजारीबाग जिले के चौपारण थाना प्रभारी सहित 11 लोगों का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया , इन सभी को कोरोना आइसोलेशन वार्ड से मुक्त कर दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ धीरज कुमार ने बताया कि 23 जुलाई को थाना प्रभारी व थाना से अन्य 6 पुलिसकर्मी और अंचल कार्यालय के 5 कर्मचारियों का स्वाब सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था। वहां से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार थाना प्रभारी सहित 11 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया । उसके बाद सभी को 10 दिन होम क्वारेंटाइन रहने की सलाह देते हुए छुट्टी दे दिया गया , सभी को अस्पताल कर्मियों द्वारा ताली बजाकर बिदाई दी गई ।
Also Read*Hazaribagh News:विहीप की बैठक व जागरूकता रैली , 5 अगस्त को दीप प्रज्वलित करने का निर्णय*
वहीं आज 65 लोगों का स्वाब सैंपल लेकर रैपिड किट द्वारा कोरोना जांच किया गया। जांच में थाना का एक पुलिसकर्मी और चौपारण बाजार के एक लड़का का रिपोर्ट पोजेटिव आया । दोनों को हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर सह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करमा में क्वारेंटाइन किया गया है। डॉ धीरज ने यह भी बताया कि 23 जुलाई को हुई जांच में थाना से 7 और अंचल से 5 स्टाप का जांच रिपोर्ट पोजीटिव आने के बाद सभी को आइसोलेशन बार्ड में रखा गया था । 10वें दिन पुनः सभी का जांच करने पर 11 का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया । उसी में से थाना का एक पुलिसकर्मी दोबारा पॉजिटिव पाए गए । वहीं 27 जुलाई को जो स्वाब सैंपल लिया गया था ,उसमें 18 लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया । मौके पर डॉ धीरज कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
Also Read*Pakur News:कोरोना संक्रमित फरार तीन में से एक पकड़ाया शेष की तलाश जारी*