*Dumka News:कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ते देख बाजार बंदी 16अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय*

#कोरोना_संक्रमण_के_खतरे_को_बढ़ते_देख_बाजार_बंदी_16अगस्त_तक_बढ़ाने_का_निर्णय।

DUMKA
दुमका चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नव निर्वाचित कार्यकारणी समिति की बैठक अध्यक्ष मुस्ताक अली (खोखन दा) की अध्यक्षता में हुआ। जिसमे नवनिर्वाचित 13 सदस्यों के अलावे कुछ अन्य व्यवसायियों को अध्यक्ष के विशेषा अधिकार के तहत सभी व्यवसाई वर्गों के भागीदारी को सुनिशित करते हुए कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। बैठक में कोरोना महामारी के प्रकोप को बढ़ते देख चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज दुमका द्वारा निर्णय लिया गया कि 16 अगस्त तक बाजार सुबह 9:00 बजे से संध्या 5:00 तक ही खुला रहेगा। शनिवार और रविवार बाजार पूर्णता बंद रहेगा। अनिवार्य सेवा दूध, फल, सब्जी,दवा दुकान बंदी से मुक्त रहेगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया।

Also ReadDumka News:शहर के सब्जी मार्केट ‘टीन बाजार’ में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इलाके को किया गया सील*

बैठक में सर्वसम्मति से चेम्बर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के अलावे चेंबर को सुचारू रूप से चलाने हेतु अन्य पदाधिकारियों का चुनाव का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष मुस्ताक अली (खोखन दा ) सचिव मनोज कुमार घोष कोषाध्यक्ष चंदन कुमार भुवानिया, संरक्षक सियाराम घिड़िया, संजय कुमार भालोटिया, प्रवीण कुमार मेहरिया, उपाध्यक्ष अजित कुमार दारूका, पवन कुमार भालोटिया, सह-सचिव रंजीत साह, राजेश राउत, सह- कोषाध्यक्ष सुनील घिड़िया,

Also Read-*Godda News: शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व संपन्न होने पर डीसी एवं एसपी ने जिले वासियों का किया आभार व्यक्त*

मीडिया प्रभारी रमण कुमार वर्मा, सुनील कुमार कोठरिवाल, मनोज कुमार अग्रवाल,अजय मोहनका, मनोज कुमार अग्रवाल (एचपी ), राधेश्याम मोदी, विजय कुमार वर्मा, गोपाल मेहरिया, विजय कुमार चौधरी, विकास कुमार संथालिया, रवि कुमार भालोटिया, दिलीप कुमार भुवानिया, राजीव कुमार हेतमपुरिया, राजेश कुमार अग्रवाल, मोहित कुमार नारनोली, सुदीप कुमार अग्रवाल, जीवन कुमार मुकीम अमित कुमार जोशी, अरुण कुमार केशरी और आनंद कुमार केशरी चुने गये। साथी सभी व्यवसाई भाइयों को एकजुट करने और सभी वर्गों की व्यवसायियों के हितों को देखते हुए कोई भी निर्णय लिया जाएगा। बैठक में कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे।

 AlsoRead*Dumka News: दुमका अंतर्गत जामा प्रखंड के सैकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?