Koderma News *गझंडी में पदस्थापित रेलवे अभियंता की कोरोना से मौत
कोडरमा। गझंडी में पदस्थापित 59 वर्षीय सीनियर सेक्सन इंजीनियर धनबाद मंडल अंतर्गत की मौत शुक्रवार को धनबाद में हो गई। मौत के बाद उनकी करोना जांच पॉजिटिव आया। वरीय अभियंता पिछले 4-5 दिनों से गझंडी में ही बीमार चल रहे थे और कई बीमारियों से भी ग्रसित थे। तकलीफ बढ़ने पर कोडरमा रेलवे हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाया, जहां से धनबाद रेफर कर दिया गया। *धनबाद के पीएमसीएच में उनकी मौत हो गई। इस दौरान कोरोना रिपोर्ट मौत के बाद आया। इधर, घटना के बाद विभाग व इलाके में हड़कंप है।*
संबंधित कार्यालय को बंद कर दिया गया। उपायुक्त ने भी सीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अविलंब कदम उठाने का निर्देश दिया है।
वहीं इस विभाग में दो दर्जन से अधिक अभियंता व कर्मी कार्यरत है। लोग परिवार के साथ गझंडी रेलवे क्वार्टर में रहते है।
*लिहाजा जिला स्वास्थ्य विभाग अब मृतक के संपर्क में आने वाले हाई रिस्क व लो रिस्क वालों को चिह्नित कर रहा है। इसके लिए रविवार को गझंडी में कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि संबंधित अभियंता के हाई रिस्क संपर्क वाले बाजार व अन्य क्षेत्र में भी घुमते रहे। ऐसे में पूरे इलाके में चिता बढ़ी हुई है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.रंजीत कुमार ने बताया कि रविवार को गझंडी में संबंधित विभाग के सभी कर्मियों, उनके परिजन,उनके संपर्क वाले करीब दो सौ लोगों का जांच एंटिजन किट से की जाएगी। पंचायत में कोरोना वकर्स के रूप में कार्य कर रहे सहिया, एएनएम, सेविकाओं को भी इसकी सूचना देकर अधिक से अधिक लोगों को जांच करवाने को कहा गया है।