*Special News:फुरकान अंसारी को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर पार्टी में हो रही है सुगबुगाहट*
– फुरकान अंसारी को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर पार्टी में हो रही है सुगबुगाहट
_पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता ध्रुव सिंह समेत अनेकों कार्यकर्ता ने फुरकान अंसारी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के रूप में योग्य उम्मीदवार बताते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग
रिपोर्ट: मो.शाहीन खान
गोड्डा।
पूर्व कोंग्रेस जिला प्रवक्ता धुव्र सिंह ने फुरकान अंसारी को झारखंड के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने की मांग की जिसका कई नेताओं ने भी समर्थन किया। श्री सिंह ने कहा कि अगर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का बदलना तय हो चुका है तो ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी को एक मजबूत स्तंभ की जरूरत है। ऐसे में इस पद के लिए गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के आलावा मजबूत विकल्प के रूप में कोई और दूसरा नहीं हो सकता ।
Also Read*Khunti News:खूंटी इनामी नक्सली गिरफ्तार*
गौरतलब है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को बदला जाना निश्चित है। अभी श्री उरांव हेमंत सरकार के वित्त मंत्री जैसे अहम पद पर है, एवं उनकी जिम्मेदारियों को देखते हुए उनकी जगह किसी अन्य को पूर्णकालिक प्रदेशाध्यक्ष बनाने को लेकर पार्टी में निर्णय लिया गया है। पार्टी के भीतर विचार चल रहा है कि इसके बाद दोबारा किसी अनुभवी को ही इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाए।
Also Read*Koderma News:गझंडी में पदस्थापित रेलवे अभियंता की कोरोना से मौत*