Dumka दुमका । बीमार स्नेहलता को देखने सदर अस्पताल पहुंची उपायुक्त राजेश्वरी बी । जामा के माननीय विधायिका सीता सोरेन ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ओर स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता से बेहतर इलाज के लिए की थी अपील । सीता सोरेन ने दुमका डीसी को भी किया था टेग । बता दें कि गरीब बीमार बच्ची स्नेहलता हेम्ब्रम पिता मटका हेम्ब्रम ग्राम लुटिया टोला डूमरजोर रामगढ़ प्रखंड निवासी है, इस बच्ची की दोनों पैर में गंभीर रूप से घाव हो जाने के कारण बच्ची चल फिर नहीं पाती है और पैसे के अभाव में इसके परिजन इसका इलाज नहीं करवा पा रहा था, इस पर संज्ञान लेते हुए जामा विधायिका सीता सोरेन ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं डीसी दुमका को ट्वीट कर जानकारी दिया था जिसको देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उपायुक्त राजेश्वरी बी पहुंची सदर अस्पताल दुमका।