*Godda News:मैट्रिक के रिजल्ट पर डीसी ने जताई खुशी*
मैट्रिक के रिजल्ट पर डीसी ने जताई खुशी
– सफल छात्र एवं छात्राओं को दी बधाई
गोड्डा।
झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 10वीं के बेहतर परिणाम को लेकर उपायुक्त किरण पासी ने गोड्डा जिले के छात्र-छात्राओं को बधाई व बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Also Read-*Godda News:प्यार का झांसा देकर युवती को बनाया हवस का शिकार*
झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के घोषित मैट्रिक परीक्षाफल में गोड्डा जिला दूसरे साल संताल परगना में अव्वल आया है। गोड्डा जिले का परिणाम इस वर्ष पिछले साल से और भी बेहतर रहा।
Also Read-*Godda News:सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जख्मी*
राज्य स्तर पर गत वर्ष गोड्डा जिला 14वें पायदान पर रहा था, वहीं इस साल गोड्डा न सिर्फ संताल परगना में टॉप किया बल्कि राज्य स्तर पर तीन पायदान ऊपर उठ कर 11वें स्थान पर आ गया है।
Also Read-*Godda News:पथरगामा अस्पताल में हुआ कोविड 19 टेस्ट*
गोड्डा जिले में पास होने वाले छात्र-छात्राओं का औसत इस बार 75.148 फीसदी रहा जबकी गत वर्ष यह आंकड़ा 66.67 फीसद था।
Also Read-*Godda News:पुलिस पब्लिक मिलन आयोजित*
इसका मुख्य कारण ज्ञानोदय मॉडल रहा। उपायुक्त गोड्डा श्रीमती किरण पासी ने जिले में शिक्षा विभाग और अडानी फाउंडेशन के सहयोग से वर्ष 2018 से ज्ञानोदय कार्यक्रम की शुरुआत की थी।
Also Read-*Godda News:सहकारिता पदाधिकारी ने भगैया चेकनाका का किया निरीक्षण*
दो साल में ज्ञानोदय मॉडल के तहत जिले के 260 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास के जरिए ऑडियो-वीडियो माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की गई।
Also Read-*Godda News:एसडीओ एवं एसडीपीओ ने किया सीमावर्ती क्षेत्र के चेक पोस्टों का निरीक्षण*
जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अगुवाई में शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के साथ पूरी ज्ञानोदय टीम की दिन-रात की मेहनत का यह नतीजा है।
Also Read- *Godda News:पोड़ैयाहाट में कोरोना जांच शिविर 14 को*
कक्षा 1 से 12वीं तक ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल ज्ञानोदय प्रोजेक्ट से प्राप्त कर झारखंड-बिहार में डीडी चैनल के माध्यम से प्रसारण किया जा रहा है। डीडी झारखंड-बिहार चैनल पर प्रसारित कक्षाएं अनूठी पहल है।
Also Read-*Godda News:जिले के पुलिस थानों में चलाया गया सफाई अभियान*
इससे विद्यार्थी घर बैठे लॉकडाउन के दौरान अपनी पढ़ाई जारी कर पाए हैं। गोड्डा जिले में ज्ञानोदय प्रोजेक्ट से लगभग 67 हजार बच्चे लाभ पा रहे हैं।
Also Read-*Godda News:ग्रामीण बैंक गोड्डा के तीन कर्मी भी कोरोना की चपेट में*
इस मौके पर उपायुक्त गोड्डा श्रीमती किरण पासी ने शिक्षा विभाग और ज्ञानोदय कार्यक्रम की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गोड्डा जिला ने मैट्रिक रिजल्ट में पूरे संताल परगना में अव्वल आकर अपनी प्रतिमा का लोहा मनवाया है।
Also Read-*Godda News:कोरोना से पंचायत सचिव की मौत ने महागामा वासियों की उड़ाई नींद*