⚫ झारखंड राज्य में शिक्षा सेवा के 20 अधिकारियों का तबादला , शिवेन्द्र कुमार बने माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक , कोडरमा के जिला शिक्षा अधीक्षक नवल किशोर बने हजारीबाग के नये जिला शिक्षा अधीक्षक।
⚫ झारखंड के CM हेमंत सोरेन के लिए ली जाएगी 60 लाख की BMW कार , सभी मंत्रियों के लिए भी कार खरीदने का प्रस्ताव।
⚫ पेयजल विभाग में भी 34 इंजीनियरों का तबादला , गुरुवार को इससे संबंधित सूचना विभाग के स्तर से प्रकाशित की गई।
⚫ झारखंड में 15 DTO भी बदले गए । प्रवीण प्रकाश रांची के नए DTO व विजय कुमार हजारीबाग के नए DTO बने ।
⚫ झारखंड के 7 जेलर व 5 सहायक जेलर बदले गए । मोहम्मद नसीम बने केन्द्रीय कारा देवघर के जेलर , चन्द्रशेखर प्रसाद सुमन को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार से ओपेन जेल हजारीबाग , श्रीकांत कुमार को खुला जेल सह पुनर्वास केन्द्र हजारीबाग से लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग भेजा गया।
⚫ झारखंड में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा , इस दौरान किसी और क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई राहत नहीं मिलेगी। धार्मिक स्थल , शिक्षण संस्थान , समूहों में धार्मिक कार्यक्रम व अन्य किसी भी तरह के कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी।
⚫ राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग के सचिव K.K सोन ने दाखिल खारिज में गड़बड़ी रोकने के लिए नया आदेश जारी किया।
⚫ अब दाखिल खारिज का हर काम ऑनलाइन होगा ।
⚫ पहली बार राज्य को कोल इंडिया ने जमीन के एवज में 250 करोड़ रुपये दिए , राज्य सरकार ने इसके लिए आठ हजार करोड़ रुपये की मांग की थी ।
⚫ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बोले : विधायकों में बढ़ रही है नाराजगी , दिल्ली से लौटे 3 विधायकों ने रांची में गुरुवार को बैठकर भविष्य की रणनीति तैयार की , तय किया कि बकरीद व रक्षाबंधन के बीत जाने के बाद एक बार फिर से तीनों विधायक दिल्ली जाएंगे , और पार्टी के बड़े नेताओं से मिलकर उनके समक्ष राज्य की राजनीतिक स्थिति और संगठन से सम्बंधित जानकारी से अवगत करवायेंगे।