*Ranchi News: यौन शोषण मामले में हाइकोर्ट से ढुलू महतो को जमानत , मिल सकती है रिहाई*
यौन शोषण मामले में हाइकोर्ट से ढुलू महतो को जमानत , मिल सकती है रिहाई
रांची।
महिला नेता के यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद भारतीय जनता पार्टी के बाघमारा के विधायक ढुलू महतो को बहुत बड़ी राहत मिली है। झारखंड हाइकोर्ट ने 31 जुलाई 2020 को भाजपा विधायक को जमानत दे दी। इसके साथ ही उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अदालत ने पिछली तारीख को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था , आज उन्होंने जमानत दे दी ।
निचली अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद ढुलू महतो ने हाइकोर्ट की शरण ली थी । पिछली तारीख पर जस्टिस आर मुखोपाध्याय ने सभी पक्षों की दलीलें सुनी और फैसला सुरक्षित रख लिया , उस दिन ढुलू महतो के वकील ने कहा था कि महतो को साजिश के तहत फंसाया गया है , राजनीतिक द्वेष के कारण उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किये गए हैं।
Also Read*Godda News:प्रवासी श्रमिकों को दिया जा रहा बकरी पालन का प्रशिक्षण*
वहीं झारखंड सरकार ने कोर्ट में कहा कि विधायक के खिलाफ 34 से अधिक मामले दर्ज हैं , विधायक ढुलू महतो 11 मई 2020 से धनबाद जेल में बंद है , सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है , सिर्फ कतरास की एक महिला नेता से बलात्कार की कोशिश करने और दुष्कर्म के मामले में जमानत नहीं मिली थी।
Also Read*Pakur News:पाकुड़ मंडल कारा में मिले नौ कोरोना पाॅजिटिव कैदी*
लेकिन अब झारखंड हाइकोर्ट ने उन्हें दुष्कर्म मामले में भी जमानत दे दी है। इसके साथ ही भाजपा विधायक के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है । ज्ञात हो कि धनबाद जिला भाजपा की पूर्व महिला पदाधिकारी ने अपनी ही पार्टी के विधायक ढुलू महतो पर उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था , महिला नेता का कहना है कि विधायक ने उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाया है , ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है ।
Also Read*Hazaribagh News:विहिप ने बरही एसडीओ समेत दर्जनों कोरोना वारियर्स को बांधा रक्षा सूत्र*