*Godda News:बकरीद पर्व पर घर में ही अदा करें नमाज: सुमन
_जिला जनसंम्पर्क विभाग गोड्डा के द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान जारी
गोड्डा।
शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर जिला जनसंपर्क के विभागीय कर्मियों के द्वारा जिले में कोरोना वायरस से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार कराए जा रहे हैं।
Also Read-*Godda News: पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी एवं सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च*
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा विवेक सुमन के द्वारा बकरीद के मौके जिलेवासियों को घर में ही नमाज अदा करने की अपील की गई साथ ही साथ मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन कराने हेतु जिलेवासियों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक किया गया।ज्ञात हो कि जिले में 144 धारा लागू रहने के कारण अत्यधिक पांच लोगों को एक जगह एकत्रित होना मना है एवं भीड़भाड़ वाले जगहों में जाने के लिए निषेध किया गया है।
Also Read*Godda News:प्रवासी श्रमिकों को दिया जा रहा बकरी पालन का प्रशिक्षण*
जिलेवासियों के द्वारा सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किए जाएं ।उन्होंने जिलेवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए लोगों को घर से बाहर जाने पर मास्क उपयोग नितांत आवश्यक है।
Also Read*Godda News:_सावधानी और सतर्कता के साथ बकरीद के मौके पर अपने घरों में अदा करें नमाजःउपायुक्त*