गोड्डा। उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा विवेक सुमन एवं विभागीय कर्मियों के द्वारा जिले में कोरोना वायरस से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार कराए जा रहे हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव व सावधानी बरतने की जानकारी दी जा रही है साथ ही साथ लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के लिए को जागरूक किया जा रहा है । सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार के द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन कराने हेतु जिला प्रशासन की ओर से चौक चौराहा ,दुकानों ,एवं बाजारों में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। श्री सुमन ने बताया कि सभी दुकानें बाजार आदि स्थानों की गतिविधियों के दौरान सामाजिक दूरी व मास्क का पहनना अनिवार्य है, हर व्यक्ति अपने स्तर से सावधानी बरतें उन्होंने कहा कि सभी नियमों का पूरा पालन किया जाना चाहिए इस दरमियान दुकानदार सामग्री के क्रय विक्रय के दौरान सामाजिक दूरी का सही तरीके से अनुपालन नहीं करते हैं तो ऐसे में संबंधित दुकानदारों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी कोरोना वायरस के बचाव के लिए हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क पाया जाता है तो उनकी विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा अतः हर व्यक्ति को स्वयं एवं अपने समाज को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने की आवश्यकता है।
मौके पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।