BIG BREAKING झारखंड में चार और कोरोना संक्रमितों की मौत , मौत का कुल आंकड़ा पहुंचा 126
मृतकों में रांची के 2 , चतरा और हजारीबाग के एक – एक मरीज शामिल हैं।रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के चुना भट्ठा निवासी 75 साल के मरीज को 28 जुलाई को एडमिट किया गया था। मरीज को सांस , हार्ट और डायबिटीज की शिकायत थी । वहीं पिक्सा मोड़ निवासी 50 साल के मरीज को सांस की तकलीफ थी । मरीज को 29 जुलाई को रिम्स के कोवीड वार्ड में भर्ती कराया गया था । चतरा के 55 साल के मरीज को 18 जुलाई को रिम्स के कोवीड वार्ड में भर्ती कराया गया था , मरीज को हार्ट अटैक के बाद यहां लाया गया था । जबकि हजारीबाग के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के 75 साल के मरीज को गुरुवार सुबह ही कोवीड वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । चारों मरीजों के मौत के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मृतकों के आंकड़ा बढ़कर 126 हो गई है।