*Dumka News:पलामू के बाद दुमका में भी शुरू होगी जांच, सीएम हेमंत सोरेन, जांच के लिए अब दुसरे राज्यों पर निर्भर नहीं रहेगा झारखंड*
_पलामू के बाद दुमका में भी शुरू होगी जांच :सीएम हेमंत सोरेन –
_जांच के लिए अब दुसरे राज्यों पर निर्भर नहीं रहेगा झारखंड
रिपोर्ट दुमका से अजीत यादव
दुमका।
झारखंड में कोरोना से लड़ाई दिन प्रतिदिन और मजबूत होती जा रही है. सूबे में संक्रमण के खिलाफ जंग अब तेज हो गयी है. राज्य में कोरोना टेस्टिंग के लिए फ़िलहाल रिम्स, एमजीएच, पीएमसीएच, यक्ष्मा आरोग्यशाला इटकी, हज़ारीबाग़ मेडिकल कॉलेज में ही केवल सुविधाएं उपलब्ध थी. मगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब पलामू में भी वायरोलॉजी और कोविड 19 प्रयोगशाला का ऑनलाइन उद्घाटन कर कोरोना के खिलाफ राज्य को लड़ने के लिए एक और संसाधन उपलब्ध करा दिया है।
Also Read*Dumka News:दुमका में एलेक्ट्रोनिक मीडिया का एक पत्रकार पाया गया कोरोना पोजिटिव*
अब पलामू मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना सैंपल्स की जांच की जा सकेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार कोरोना जांच बढ़ाने पर जोर दे रहे है, इसकी अगली कड़ी में संथाल को भी कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार किया जाएगा. अब दुमका मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना जांच केंद्र की स्थापना कर प्रयोगशालाओं का दायरा बढ़ाया जाएगा. ये प्रयोगशालाएं अत्याधुनिक होंगी और लोगो को उनके क्षेत्र में ही जांच रिपोर्ट मिल जायेगी।
Also Read