*Dumka News:बस स्टेंड के मुद्दे पर पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी एवं भाजपा ज़िला अध्यक्ष निवास मंडल ने दुमका पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा से की मुलाक़ात*
_बस स्टेंड के मुद्दे पर पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी एवं भाजपा ज़िला अध्यक्ष निवास मंडल ने दुमका पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा से की मुलाक़ात
रिपोर्ट:-दुमका से अजीत यादव
दुमका। बस स्टेंड के मुद्दे पर पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी एवं भाजपा ज़िला अध्यक्ष निवासमंडल ने दुमका पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा से की मुलाक़ात। उन्होंने हाल के दिनों में हुई कुछ घटना को लेकर, पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्नह खड़ा किया। उन्होंने कहा अलग अलग मामले में अलग-अलग मापदंड अपनाने से कही न कहीं दुमका की जनता स्वयं को छला महसूस कर रही है और हरेक कार्रवाई में निर्दोस लोग फँसते नज़र आ रहे हैं और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
बस स्टैंड में लाक्डाउन उल्लंघन पर हुई कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस वितरण कार्यक्रम को आयोजित किया, सामग्री का वितरण करते हुए जिन्हें स्पष्ट देखा जा सकता है वैसे लोगों पर कार्रवाई न कर, इस लाक्डाउन से प्रभावित बस कर्मचारियों पर कार्रवाई होना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस अधीक्षक को सारी स्थिति एवं विडीओ फ़ुटेज उपलब्ध कराते हुए डॉक्टर मरांडी ने कहा कि विगत 4 महीने से इस लाक्डाउन से प्रभावित निर्दोस बस चालक एवं अन्य कर्मचारियों को इस केस से मुक्त करते हुए ज़िला प्रशासन बिना किसी दबाव के निष्पक्ष होकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की दिशा में काम करे।
Also Read*Dumka News: जिले में आज दो और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि : उपायुक्त*