*Godda News:गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम” जारी*

_गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम” जारी

गोड्डा
ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में “गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम” जारी है।

Also Read*Godda News:सभी प्रवासी मजदूर से अपील होम क्वॉरेंटाइन में मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें :- उपायुक्त* 

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रवासी श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए वरीय वैज्ञानिक-सह- प्रधान डाॅ. रविशंकर ने प्रवासी श्रमिकों से कहा कि फलों एवं सब्जियों के प्रसंस्करण और मूल्य संवर्द्धन जैसे कच्चे आम का स्क्वैश, आम की जेली, अमरूद की जेली, महुआ का अचार, जामुन का स्क्वैश,

Also Read*Godda News:जिले में आज 7 नये कोरोना पॉजिटिव कि पुष्टि: उपायुक्त*

टमाटर का केचप, साॅस, ओल का अचार, लड्डू, बर्फी, सेव, मशरूम का अचार, कटहल का अचार वैज्ञानिक विधि से तैयार करके बाजार में बेच कर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। गृह वैज्ञानिक डाॅ. प्रगतिका मिश्रा ने प्रवासी श्रमिकों से ओल का अचार, सेव, लड्डू, बर्फी, हलवा बनवाया।

Also Read*Pakur News:लॉक डाउन व महंगाई के बावजूद बकरीद की तैयारी जोरों पर*

मौके पर डाॅ. सतीश कुमार, डाॅ. सूर्यभूषण, डाॅ. हेमन्त कुमार चौरसिया, डाॅ. अमितेश कुमार सिंह, डाॅ. प्रगतिका मिश्रा, डाॅ. रितेश दुबे, रजनीश प्रसाद राजेश, राकेश रोशन कुमार सिंह, वसीम अकरम, शक्ति कुमार गुप्ता मौजूद रहे। मिली कुमारी, ममता कुमारी, प्रमिला देवी, गायत्री कुमारी, लवली कुमारी, बसंत रविदास,

Also Read*Palamu News:भूमि विवाद में मां और दो बेटों की हत्या*

श्यामानन्द कुमार, संतोष कुमार मंडल, उत्तम कुमार सिंह समेत 35 प्रवासी श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?