*Deoghar News:_बकरीद को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश, अपनो के साथ अपने घर में मनायें ईद का पर्वः सागर*
_बकरीद को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देशः-श्री विशाल सागर
_ अपनो के साथ अपने घर में मनायें ईद का पर्वः-श्री विशाल सागर
Deoghar!
अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज बकरीद के पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मुस्लिम समुदाय के विभिन्न धर्मगुरुओं व प्रतिनिधियों के साथ सूचना भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी दिनांक-01.08.2020 को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। साथ ही इस दिन लोग ईदगाह में जाकर नमाज अदा करते है एवं अमन चैन की दुआ मांगते हैं, परन्तु इस वर्ष कोरोना आपदा को लेकर पूरे विश्व में संकट के बादल छाए हुए हैं। इसके चलते सरकार द्वारा सभी मंदिरों व मस्जिदों को बन्द करने का अदेश दिया गया है, ताकि धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड़ एकत्रित न हो पाए और लोग घरों में सुरक्षित रह सकें।
Also read*deoghar news:अब तक जिले के कुल 95 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं ठीक:- उपायुक्त*
साथ हीं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों से अपील की गयी कि बकरीद के त्यौहार का इबादत अपने घर पर रहकर ही करें और दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें।
इसके अलावे बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बेवजह अपने घरों से बाहर न निकले एवं नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद के जगह अपने घरों पर ही नमाज अदा करें। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव हेतु धारा-144 के साथ राज्य सरकार के द्वारा लॉकडाउन लागू किया गया है एवं संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन आप सभी के साथ है, परन्तु इसमें आप सभी का सहयोग भी आपेक्षित है।
Also Read*Godda News: उपायुक्त द्वारा आज कोरोना के 3 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि*
परस्पर सहयोग से हीं हम इस संकट की घड़ी का सामना कर कोरोना वायरस के चपेट में आने से बच सकते हैं। इसके लिए सभी को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा। बावजूद इसके अगर कोई नहीं मानता है और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करता है तो जिला प्रशासन के द्वारा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यदि एक भी व्यक्ति के वजह से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होता है तो इसका प्रतिकूल प्रभाव समाज के सभी लोगों पर पड़ेगा, जो कि सही नहीं है।
Also Read*Pakur News:लॉक डाउन व महंगाई के बावजूद बकरीद की तैयारी जोरों पर*
अतः आवश्यक है कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों को बकरीद के त्यौहार के दरम्यान लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करने हेतु प्रेरित करें एवं लोगों से अपील करें कि वे अपने घरों में हीं सुरक्षित रहकर बकरीद का त्यौहार मनायें।
Also Read*Pakur News:जिले के मठ मंदिरों की मिट्टी भेजी जा रही अयोध्या*
इसके अलावे अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी से अपील की गई कि कोरोना को लेकर मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा जाय। साथ हीं बकरीद त्यौहार में होने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में वहां उपस्थित मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं एवं प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की गई। इस क्रम में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा सहमति जताई गई कि कोरोना महामारी के संकट में हम सभी एकजुट है और जिला प्रशासन द्वारा जो भी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं हम सब साथ देंगे।
Also Read-*Palamu News:भूमि विवाद में मां और दो बेटों की हत्या*
अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक के दरम्यान मुस्लिम प्रतिनिधियों से कहा कि बली देने के उपरांत जो भी शेष बच जाय उसका सही तरीके से निष्पादन कराए यत्र-तत्र ना फेके। साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखे ताकि किसी भी हाल हम कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोक सके।
Also Read*Palamu News:अवैध संबंध को लेकर भाई ने की भाई की हत्या*
बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चंद्र श्रीवास्तव* द्वारा सभी थाना के थाना प्रभारी को निदेशीत करते हुए कहा कि आप सभी अपने क्षेत्रों में में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ले ताकि बकरीद त्यौहार के दरम्यान विधि व्यवस्था के संधारण में किसी प्रकार की समस्या ना हो साथ हो। आगे उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निदेशीत करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के अंचलाधिकारियों के साथ क्षेत्रों का भ्रमण कर ले ताकि किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वो पर अंकुश लगाया जा सके।
बैठक में उपरोक्त के अलावे* प्रशिक्षि आईएएस श्री संदीप मीणा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी मीनाक्षी भगत, सभी अंचल के अंचलाधिकारी एवं थानाप्रभारी आदि उपस्थित थे।
Also Read*Ranchi/Barhet News: बरहेट थाना प्रभारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का निदेश*