_15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक.
रिपोर्ट:-दुमका से अजीत यादव।
दुमका। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीसी की अध्यक्षता में इनडोर स्टेडियम में हुई बैठक। स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत इस वर्ष नहीं होगा फुटबॉल टुर्नामेंट, क्रास कंट्री दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी और गवर्नर का एट होम कार्यक्रम। पुलिस लाईन मैदान में होगा मुख्य समारोह, लगायी जाएगी महज 400 कुर्सियाँ। डीसी ने आम लोगों से पुलिस लाईन मैदान नहीं आने की अपील, कहा- घर बैठ कर देखें लाईव टेलिकास्ट, जिला प्रशासन करेगी व्यवस्था।