*Dumka News: शहीद सरदार भागवत राउत विचार मंच तथा पटेल सेवा संघ ने मनाया 21वीं कारगिल विजय दिवस*
_शहीद सरदार भागवत राउत विचार मंच तथा पटेल सेवा संघ ने मनाया 21वीं कारगिल विजय दिवस
रिपोर्ट:- दुमका से अजीत यादव
दुमका । कारगिल विजय दिवस के 21वें वर्षगांठ पर “एक दीप भारतीय सेना के नाम” कार्यक्रम शहीद सरदार भागवत राउत विचार मंच तथा पटेल सेवा संघ दुमका के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार लाल ,पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार राउत,
Also Read*Dumka News:दुमका चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कि बैठक*
मंच व संघ के सचिव संदीप कुमार जय बमबम जय माता दी सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश राउत चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मुस्ताक अली खोखन दा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज कुमार घोष, राहुल कुमार अमित कुमार ,
विनोद राउत ,अमरेश कुमार सिन्हा, राजेश राउत “मुन्ना” आदि उपस्थित होकर भारत माता का पूजन के साथ कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी जवानों तथा भारतीय सेना को शत् – शत् नमन करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Also Read*Dumka News:लूटकांड का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मी को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*