*Dumka News:शहर में दो और कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि*
*Dumka News:शहर में दो और कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि*
रिपोर्ट:-दुमका से अजीत यादव
दुमका।
दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर-1 के मौजा-रसिकपुर, मोहल्ला-रसिकपुर में एक व्यक्ति और दूसरा वार्ड नंबर-3 के मौजा-रसिकपुर, मोहल्ला-वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर के पास में एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। मरीज के निवास स्थल को केंद्र बिंदु (ईपीआई सेंटर) मानते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन घोषित किया गया है।
Also Read*Dumka News:साइको किलर ने किया दोस्त का गला दबाकर हत्या*
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन अंतर्गत संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने एवं नए मामले नहीं आने तक किसी प्रकार की आवाजाही (जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं वाहन को छोड़कर) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर इसका उल्लंघन किया जाता है,तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बफर जोन में भी शारीरिक अलगाव के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
_____________________________________________________________________
दुमका लायंस क्लब दुमका द्वारा टीन बाजार चौक में रिक्शा, ठेला, ऑटो रिक्शा चालक एवं आगंतुक राहगीर को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन एवं कोरोना प्रतिरोधक दवाई का वितरण किया गया।
रिपोर्ट दुमका से अजीत यादव