*Godda News:नदी में डुबते बच्चें को बचाने के दौरान दो सगे भाई की मौत*

नदी में नहाने के दौरान दो सगे भाई समेत तीन की डूबने से मौत

हनवारा: शुक्रवार को नदी में डूब रहे एक बच्चे को बचाने के प्रयास में नदी की तेज जलधारा में डूब कर अपने प्राणों की आहुति देने वाले दो सगे भाइयों को नारायणी गांव वासियों समेत निकटवर्ती ग्राम के लोगों ने शनिवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। मानवता के रक्षार्थ जल समाधि लेने वाले दोनों सगे भाइयों का जब जनाजा निकला, उस समय परिवार वालों की चीत्कार से माहौल काफी गमगीन हो गया। उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। नारायणी गांव में मातम छा गया है।

Also Read*Godda News:बिजली तार के संपर्क में आने से छत्तीसगढ़ के मजदूर की मौत*

शुक्रवार को शाम में जब दोनों सगे भाइयों पप्पू (28) एवं साजो (20) का शव गांव पहुंचा तो रोने -धोने की आवाज से पूरे गांव में मातम छा गया। देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा। माता- पिता एवं दोनों की पत्नियां शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रोने लगी। यह नजारा अत्यंत ही ह्रदय विदारक एवं कारूणिक था। जो भी लोग शव देखने पहुंच रहे थे, उनकी आंखें नम हो रही थी।
मृतक के दो छोटे-छोटे पुत्र अपने पिता के शव से लिपट कर उन्हें उठाने का प्रयास कर रहा था यह नजारा और भी विचलित करने वाला था। मृतक मोहम्मद साजो की शादी अभी एक वर्ष भी नहीं हुई थी। जबकि बड़ा भाई मृतक मोहम्मद पप्पू के दो छोटे -छोटे पुत्र हैं। मृतक पांच भाई थे। दोनों भाई परदेस में रहकर मजदूरी करते थे और उनके द्वारा भेजे गए पैसे से पूरा घर परिवार चलता था। वर्तमान में दोनों भाई लॉक डाउन के कारण घर वापस आ गए थे और यही रहकर खेती-बाड़ी कर रहे थे।

Also Read*Chatra News: चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर को हथियार के साथ किया गिरफ्तार*

दोनों सगे भाई की मृत्यु के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ज्ञात हो कि शुक्रवार की दोपहर दोनों भाई गोरगांमा के समीप खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ने पर दोनों भाई बगल के नदी के पास पहुंचे तो देखा कि 12 वर्षीय मोहम्मद मुंतजीर, जो स्नान करने गया था, नदी के तेज बहाव में आकर डूब रहा था। उसे बचाने के लिए साजो नदी में कूद पड़ा और बच्चे को बचाने में सफल रहा। लेकिन वह खुद तेज बहाव के चपेट में आ गया और गहरे पानी में डूबने लगा। उसे डूबता देख बड़ा भाई पप्पू भी नदी में कूद पड़ा। वह भी नदी के तेज बहाव के चपेट में आ गया, जिससे दोनों की मौत पानी में डूबने से हो गई।

Also Read*Pakur News:जिले में नए 8 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि,कुल एक्टिव केस हुए 128 : उपायुक्त*

 

बाद में ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। शनिवार को दोनों भाइयों का दाह संस्कार के लिए एक साथ जनाजा निकला जो काफी गमगीन करने वाला था।

Also Read*Godda News:सांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्देश पर मण्डल अध्यक्ष के द्वारा आर्सेनिक अल्ब मोदी बुस्टर 30 का किया गया वितरण*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?