*Dumka News:दुमका चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कि बैठक*

दुमका चेंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक बैठक की गई

रिपोर्ट दुमका से अजीत यादव

दुमका।
दुमका- आज 25-जुलाई को दुमका के व्यवसायियों के अनुरोध एवं मांग पर विचार करने हेतु समाजिक दुरी का पालन करते हुए दुमका चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज की एक बैठक की गई, जिसमें व्यवसायियों के अनुरोध एवं मांग पर विचार करते हुए निम्न निर्णय लिये गये हैं।

Also Read*Dumka News:लूटकांड का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मी को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*

1.प्रदेश में बढते कोरोना संक्रमण से बचने एवं उसके सम्भाव्य प्रसार को रोकने हेतु दुमका के व्यवसायियों ने सप्ताह के दो दिन शनिवार एवं रविवार को अपने प्रतिष्ठान पुर्णतः बन्द रखने का निर्णय लिया है।

2.सप्ताह के अन्य पाँच दिन सोमवार से शुक्रवार तक दुमका शहर के सभी प्रतिष्ठान सुबह 9 बजे से संध्या 5 बजे तक खुले रहेंगे।

3.दवा दुकान, पेट्रोल पंप, दुध,फल एवं सब्जी को उक्त दोनों निर्णयों से मुक्त रखा गया है।उक्त प्रतिष्ठान पुर्ववत सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे।
4.यह भी निर्णय लिया गया कि सभी व्यवसायी अपने-अपने प्रतिष्ठान में मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग करते हुए समाजिक दुरी का पालन करेंगे।

Also read*Godda News:बिना मास्क पहनकर घूमने वालों से बीडीओ ने वसूला जुर्माना*

चेम्बर ने अपने सभी व्यवसायियों से अनुरोध किया है कि कोरोना जैसी महामारी से स्वयं बचते हुए एवं जन-मानस को बचाते हुए प्रदेश में इसके प्रसार को रोकने में अपनी महत्त्वपूर्ण भागीदारी एवं अपने समाजिक दायित्वों का निर्वहन करें।

Also Read*Chatra News: चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर को हथियार के साथ किया गिरफ्तार*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?