*Dumka News: जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव कि पुष्टि : उपायुक्त*
_जिले में कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं: उपायुक्त
दुमका_कोरोना_अपडेट
रिपोर्ट:- दुमका से अजीत यादव
दुमका।
दुमका- उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें जिला परिवहन कार्यालय के 2 लोग हैं।एक जिला परिवहन पदाधिकारी तथा दूसरे परिवहन कार्यालय के प्रधान लिपिक हैं। एक व्यक्ति निजी कंपनी में कार्यरत कर्मी हैं तथा 1 व्यक्ति नगर थाना के प्रशिक्षु दरोगा हैं।इन चारों मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
Also Read*Dumka News:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अर्सेनिक एल्बम-30 दवा का किया वितरण*
उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। जिला में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर सरकार द्वारा निर्धारित जुर्माना लगाया जाएगा। एवं दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।
Also Read*Godda News: गोड्डा में 4 और नए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि*