राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अर्सेनिक एल्बम-30 दवा का किया वितरण
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुमका के सौजन्य से जामा खंड द्वारा शुक्रवार जामा प्रखण्ड के महारो, लकडापहाड़ी,लगवन आदि गांव में इम्युनिटी बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा अर्सेनिक एलबम_30 का नि:शुल्क वितरण किया गया। जामा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जामा खंड के सदस्यों ने ग्रामीणों के बीच घर घर दवा वितरण किया इसका नेतृत्व समाजिक कार्यकता शिवेंद्र जायसवाल ने किया। शिवेंद्र ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव व शरीर में रोग- प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों के बीच संघ के सहयोग से दवा का वितरण किया जा रहा है यह दवा संक्रमण से होने वाली कई बीमारियों से बचाव में प्रतिरोधक का काम करता है । इस मौके पर सुरज कुमार, राजा कुमार, सत्यम कुमार, सोनू कुमार, सर्वजीत कुमार आदि मौजूद थे।