*Ranchi News:_15 अगस्त तक राज्य के सभी किसानों को पी.एम. किसान योजना से जोड़ें-राज्य में प्रत्येक वर्ष 25 मई को मनाया जाएगा बीज दिवस*

_15 अगस्त तक राज्य के सभी किसानों को पी.एम. किसान योजना से जोड़ें

_राज्य में प्रत्येक वर्ष 25 मई को मनाया जाएगा बीज दिवस

_राज्य सरकार किसानों के समस्याओं के समाधान हेतु जल्द ही जारी करेगी हेल्पलाइन नंबर

-जैविक कृषि के प्रोत्साहन के लिये राज्य के प्रत्येक जिले में खोली जायेगी जैविक प्रमाणन केंद्र

राँची। सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। विभागीय पदाधिकारियों पर सरकार के लक्ष्य को पूरा करने की जिम्मेवारी होती है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण हमें जो चुनौतियां मिली हैं, उन्हें हमें अवसर के रूप में बदलना है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण राज्य में माइग्रेंट मजदूरों की अधिक संख्या में वापसी हुई है। हमें उनके बीच जाकर उनमें विश्वास जगाना है उन्हें खेती-किसानी के लिए प्रोत्साहित करना है और सरकार द्वारा किसानों के लाभ के लिए जो भी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं उनका अधिक से अधिक फायदा उन्हें मिले, यह सुनिश्चित करना है।

Also Read*Ranchi News: बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में विस्थापितों की समस्याओं के समाधान को लेकर उच्चस्तरीय समिति का किया गया गठन*

15 अगस्त तक राज्य के सभी किसानों को पी.एम. किसान योजना से जोड़ें। यह सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान इस योजना से छुटे नहीं। कोविड-19 त्रासदी से उभरने में कृषि विभाग अहम रोल निभाएगा। उक्त बातें कृषि मंत्री श्री बादल ने कही। वे आज नेपाल हाउस में आयोजित खरीफ कार्यशाला 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक जिले के कृषि पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

Also Read*Dumka News:नोनीहाट जरमुंडी प्रखंड बाल की पंचायत के चंद्रदीप गांव में वज्रपात से पवन तत्व का गाय की मौत*

 

कृषि मंत्री ने कहा कि हमें बाजार समितियों को भी मजबूत करना है। हमें इसे एक नए रंग रूप में उभारना है ताकि बाजार समिति का उद्देश्य शत-प्रतिशत प्राप्त हो सके। उन्होंने कृषि पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला स्तर के कृषि पदाधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को जैविक कृषि के लिए प्रोत्साहित करें। झारखंड के किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करने और उन्हें उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है इसके लिये प्रत्येक जिले में जैविक प्रमाणन केंद्र खोली जायेगी।

Also Read*Godda News:अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने का प्रतीक है भीम आर्मी : रंजीत *

माननीय मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा वार्षिक कैलेंडर का निर्माण किया जा रहा है जिसमें कृषि कार्यों हेतु तारिख निर्धारित होंगे । अगले वर्ष से प्रत्येक वर्ष 25 मई को बीज दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि यंत्र कृषि कार्य के लिए अति आवश्यक है अतः सभी किसानों तक कृषि यंत्र सुलभ हो इसे सुनिश्चित करना है।

कृषि मंत्री श्री बादल ने सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया कि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। राज्य सरकार जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने जा रही है, जिस पर किसान अपनी समस्याएं रख सकते हैं और उनका त्वरित निष्पादन आसानी के साथ किया जा सकेगा।

Also Read*Dumka News:दुमका में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण _आम  लोगों के अलावा पुलिस कर्मी भी लगातार हो रहे हैं संक्रमित*

उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी के कारण काफी अधिक संख्या में प्रवासी मजदूरों की वापसी हुई है। राज्य सरकार जल्द ही इन प्रवासी मजदूरों की पहचान कर उन्हें पैकेज देने पर विचार कर रही है, जिसके लिए 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। कृषि मंत्री ने विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया कि किसानों को कृषि लोन के लिए प्रोत्साहित करें।

Also Read*Godda News:एनएसयूआई ने यूजीसी का गाइड लाइन फूंका*

कृषि विभाग के सचिव श्री अबुबकर सिद्दिकी पी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी कृषि कार्य जारी हे और अधिक से अधिक संख्या में लोग कृषि कार्य से जुड़ रहे हैं। हमें उन तक सही समय पर बीज वितरण सुनिश्चित करना है ताकि किसान इस समय, जिसमें बारिश भी काफी अच्छी हुई है, का सही उपयोग कर अधिक से अधिक लाभ उठा सके। उन्होंने सभी कृषि पदाधिकारियों को निदेश दिया कि जो किसान पी.एम. किसान योजना से छूट गये हैं, उन्हें भी इस योजना से आच्छादित करें। उन्होंने कहा कि केसीसी अभियान चल रहा है इसे इस महीने के अंत तक पूरा करना सुनिश्चित करें।

Also Read*Dumka News:दुमका बाजार खुलने का समय सारणी में बदलाव*

बैंक से समन्वय स्थापित कर किसानों को कृषि लोन दिलाने का प्रयास करें। अधिकारी फिल्ड का भ्रमण करें. किसानों से संपर्क स्थापित कर उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि खेती के दृष्टिकोण से किसानों के लिये आने वाले दो-तीन महीने काफी महत्वपूर्ण हैं हमें इसका ध्यान रखकर कार्य करना हैं समय को बर्बाद न करें।

Also Read*Godda News:पुत्र ने ली पिता की जान, हत्यारा बेटा गिरफ्तार*

कृषि निदेशक श्री मनोज कुमार ने कहा कि राज्य के किसानों को लाभ पंहुचाने के उद्देश्य से खरीफ कार्यशाला 2020 का आयोजन किया गया है। हमें इस समय का भरपूर लाभ किसानों को दिलाना है।

खरीफ कार्यशाला 2020 के अवसर पर पशुपालन निदेशक श्रीमती नैंसी सहाय, निबंधक सहयोग समितियां श्री मृत्युजंय कुमार वर्णवाल, निदेशक उद्यान श्री वरुण रंजन सहित विभाग के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Also Read*Dumka News:क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले भूटान से आए 87 मजदूरों ने सोमवार की देर शाम समाप्त की भूख हड़ताल*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?